पंजाब को हराकर प्ले ऑफ में पहुंची दिल्‍ली - Zee News हिंदी

पंजाब को हराकर प्ले ऑफ में पहुंची दिल्‍ली



नई दिल्ली : फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 64वें लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को पांच विकेट से पराजित कर प्ले ऑफ मुकाबले का टिकट तय कर लिया। इस प्रकार इस सत्र में प्ले ऑफ मुकाबले में जगह बनाने वाली वह पहली टीम बन गई। आज की हार के बाद पंजाब का प्ले ऑफ मुकाबले में पहुंचने की राहें बेहद कठिन हो गई हैं। इस जीत के साथ डेयरडेविल्स के कुल 14 मैचों से 20 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। उसने अब तक 10 मुकाबले जीते हैं जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

 

किंग्स इलेवन के इतने ही मैचों से 14 अंक हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे अभी दो और मैच खेलने हैं। प्ले ऑफ में पहुंचने का उसका रास्ता अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।

किंग्स इलेवन की ओर से रखे गए 137 रनों के लक्ष्य को दिल्ली डेयरडेविल्स के सूरमाओं ने पांच विकेट गंवाकर छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। डेयरडेविल्स की ओर से माहेला जयवर्धने ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली वहीं नमन ओझा ने 34 रनों का योगदान दिया। जयवर्धने ने 49 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए वहीं ओझा ने 29 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। डेविड वार्नर और वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में दिल्ली की पारी की शुरुआत की। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 21 रन के कुल योग पर वार्नर के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा। वार्नर आठ रन के निजी योग पर प्रवीण कुमार की गेंद पर अजहर महमूद द्वारा लपके गए।

 

इसी ओवर में कप्तान डेविड हसी ने सहवाग का एक आसान सा कैच टपका दिया लेकिन इससे पहले कि सहवाग खतरनाक होते परविंदर अवाना ने उन्हें बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। सहवाग ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाए। वेणुगोपाल राव के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका लगा। वह सात गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। अवाना की गेंद पर नितिन सैनी ने उनका कैच लपका। राव का स्थन लेने आए रॉस टेलर एक बार फिर नाकाम रहे। एक गेंद का सामना करने के बाद दूसरी ही गेंद पर वह सैनी द्वारा लपके गए। टेलर का विकेट भी अवाना के ही खाते में गया। टेलर कोई रन नहीं बना सके।

 

इसके बाद जयवर्धने ने ओझा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला और बाकी रही सही कसर जयवर्धने ने इरफान पठान के साथ छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर पूरी कर दी। पठान 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से अवाना ने चार ओवर की गेंदबाजी में22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के खते में एक-एक विकेट गया।

 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। कप्तान डेविड हसी ने सबसे अधिक 40 रनों का योगदान दिया वहीं सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह ने 21 रन बनाए। हसी ने 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक चौका लगाया। पंजाब ने अपने सलामी बल्लेबाज और आउट ऑफ फार्म चल रहे शॉन मार्श का विकेट एक बार फिर सस्ते में गंवाया। स्कोर बोर्ड में अभी 24 ही रन जुड़े थे कि मार्श आउट हो गए। वरूण एरॉन की गेंद पर वह विकेटकीपर नमन ओझा द्वारा लपके गए। मार्श ने 13 रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए।
मनदीप सिंह के रूप में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा। अच्छी लय में दिख रहे मनदीप 43 के कुल योग पर आउट हुए। उनका विकेट भी एरॉन ने लिया। सहवाग ने मनदीप का शानदार कैच लपका। वह 12 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। आठवें ओवर में नितिन सैनी भी चलते बने। वह 15 गेंदों पर 15 रन बना सके। उन्होंने दो चौके लगाए। सैनी को उमेश यादव ने सहवाग के हाथों स्लिप में आउट कराया।

 

एक ओवर के बाद पंजाब को एक और झटका लगा जब डेविड मिलर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मिलर सात गेंदों पर चार रन बना सके। एक छोर पर डेविड हसी टिके हुए थे और एक-एक रन बटोर रहे थे वहीं दूसरी छोर पर उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। एक-एक कर उसके बल्लेबाज आउट होते चले गए। अजहर महमूद नौ, गुरकीरत सिंह आठ, पीयूष चावला 10 और प्रवीण कुमार ने आठ रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 21 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। एरॉन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 19 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। एक विकेट पवन नेगी के खाते में गया।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 00:08

comments powered by Disqus