Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 11:36
मीरपुर : बांग्लादेश के हाथों मिली हार से स्तब्ध भारतीय टीम को रविवार को एशिया कप के लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करनी पड़ेगी जबकि स्लाग ओवरों में गेंदबाजी चिंता का सबब बनी हुई है।
भारतीय टीम के लिये यह करो या मरो का मुकाबला है । बांग्लादेश से मिली अप्रत्याशित हार ने टूर्नामेंट में उसके समीकरण बिगाड़ दिये हैं। सचिन तेंदुलकर ने कल अपना बहुप्रतीक्षित सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया लेकिन हार ने भारतीयों का मजा किरकिरा कर दिया । उन्हें जल्दी आत्ममंथन करके इस हार को पीछे छोड़ते हुए बेहतर खेल दिखाना होगा।
दूसरी ओर बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच चुके पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं होगा। पाकिस्तान के खिलाफ तेंदुलकर का रिकार्ड अच्छा रहा है और कल भी वह लय कायम रखने की कोशिश करेंगे।
आस्ट्रेलियाई पिचों पर औंधे मुंह गिरे भारतीय बल्लेबाजों ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी चिंता का विषय है।
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, इरफान पठान और विनय कुमार डैथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं जबकि स्पिनर आर अश्विन और रविंदर जडेजा भी नाकाम रहे , भारत को गेंदबाजी में अपनी कमजोरियों से तेजी से उबरना होगा। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने उनका बचाव करते हुए कहा कि वे अपनी गलतियों से ही सीखेंगे। धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजों के पास प्रतिभा की कमी नहीं है । उन्हें रणनीति पर अमल करना सीखना होगा। वे गलतियों से ही सीखेंगे।
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज अच्छे फार्म में है लेकिन नासिर जमशेद अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं । यूनिस खान भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं । पाकिस्तान के गेंदबाज जबर्दस्त फार्म में है । स्पिनर सईद अजमल ने खास तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । तेज गेंदबाज उमर गुल और ऐजाज चीमा ने भी विकेट लिये हैं। पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि दबाव भारत पर है और वे इस मैच को 22 मार्च के फाइनल की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं।
भारतीय टीम- महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान, विराट कोहली, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, रविंदर जडेजा, प्रवीण कुमार, इरफान पठान, युसूफ पठान, राहुल शर्मा, आर विनय कुमार।
पाकिस्तानी टीम- मिसबाह उल हक : कप्तान , अब्दुर रहमान, ऐजाज चीमा, असद शफीक, अजहर अली, हम्माद आजम, मोहम्मद हाफिज, नासिर जमशेद, सईद अजमल, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, यूनिस खान। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 20:00