Last Updated: Thursday, November 3, 2011, 09:13
लंदन: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने स्पाट फिक्सिंग में लिप्त होने के लिये माफी मांगते हुए कहा है कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने का उनका सपना चकनाचूर हो गया और उन्हें नहीं पता कि यह खेल फिर से उन्हें वापस चाहेगा भी या नहीं।
आमिर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे लेकिन इसके बाद पिछले साल वह स्पाट फिक्सिंग में फंस गये। इस 19 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि उन्हें फंसाया गया और अब कोर्ट उनके लिये जो भी सजा मुकर्रर करेगा वह उसे स्वीकार करेंगे। आमिर का बयान साउथवर्क क्राउन कोर्ट में उनके वकील हेनरी ब्लैक्सलैंड ने पढ़ा।
इसमें आमिर ने कहा, ‘मेरा सपना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनना था। मैं नहीं जानता कि क्रिकेट फिर से मुझे चाहेगा। मैं समझता हूं कि ऐसा क्यों नहीं होगा। ’
उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट और उन सभी से माफी मांगता हूं जिनके लिये क्रिकेट महत्वपूर्ण है। मैं नहीं जानता कि इससे खेल को कितना नुकसान हुआ है। उस खेल को जिसे मैंने दुनिया में किसी भी अन्य चीज से सबसे अधिक चाहा। ’
आमिर ने कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे अहम दिन वह था जब उन्हें पाकिस्तान की टीम में चुना गया। वह अपनी टीम शर्ट के साथ सो जाते लेकिन वह उसे खराब नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं शर्ट के साथ ही सो जाना चाहता था लेकिन मैं उसे खराब नहीं करना चाहता था। वह क्षण मेरा सपना था। जब मैं 13 साल का था और मुझे अहसास हुआ कि मैं अच्छा खेल सकता हूं तो मेरा सपना पाकिस्तान की तरफ से खेलना बन गया था।’
आमिर ने स्वीकार किया कि उसने अगस्त 2010 में लार्डस टेस्ट में जानबूझकर दो नोबाल की थी लेकिन दावा किया कि उस पर इसमें शामिल होने के लिये दबाव था। उन्होंने कहा कि वह पहले साहस नहीं जुटा पाया लेकिन अब कबूल करके राहत महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘ लेकिन मैं जानता हूं कि अब बहुत देर हो गयी है और मैं पहले ऐसा नहीं कहने के लिये माफी मांगता हूं। शुरू में मैं इसे कहने का साहस नहीं जुटा पाया था और मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि इससे प्रत्येक चीज काफी मुश्किल बन गयी है। ’
आमिर ने कहा , ‘पिछला साल काफी मुश्किल भरा रहा और विशेषकर आज मैं यह स्वीकार करके राहत महसूस कर रहा हूं कि मैंने क्या किया था। मैं नहीं जानता कि मेरा भविष्य क्या होगा लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैंने बहुत कड़ा सबक सीखा है। ’
आमिर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ किया और पहले जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करने के लिये मैं प्रत्येक से माफी मांगता हूं। कोर्ट जो भी फैसला करेगा मैं उसका पूरा सम्मान करूंगा। ’
जज जेरेमी कुक ने इस बात को नकार दिया कि आमिर केवल स्पाट फिक्सिंग के मामले में शामिल था। उन्होंने उस संदेश का हवाला दिया जिसके हिसाब से वह इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ ओवल मैच से पहले भी टेस्ट मैचों में फिक्सिंग में शामिल था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 3, 2011, 14:44