‘पता नहीं विकेट में क्या हुआ था’ - Zee News हिंदी

‘पता नहीं विकेट में क्या हुआ था’

मुंबई : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन 17 विकट गिरे और इससे बौखलाए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वानखेड़े की पिच को क्या हुआ जिस पर चौथे दिन तक स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही थी।

 

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में आठ विकेट गंवा दिए जिससे उनकी टीम 134 रन पर सिमट गई और भारत ने 243 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज करने की मुहिम में नौ विकेट गंवा दिए और टीम अंत में केवल एक रन से जीत से महरूम रह गई।

 

धोनी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। सुबह इसने टर्न करना शुरू कर दिया था। कल शाम तक सब कुछ ठीक था। यह सपाट पिचों में से एक है। स्पिनरों के लिये थोड़ा उछाल था और तेज गेंदबाजों के लिये गेंद थोड़ी रूक रही थी।‘

 

उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति दौड़कर जितना जल्दी हो सके रन बटोरना था ताकि स्कोर बनता रहे क्योंकि चौके लगाना काफी मुश्किल हो रहा था। धोनी ने कहा, ‘विकेट पर टिकना आसान था लेकिन रन जुटाना काफी मुश्किल था।’  (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 20:53

comments powered by Disqus