Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 11:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोजम्मू : जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में पहली बार परवेज रसूल को जगह मिली है। इसके साथ ही परवेज रसूल भारतीय टीम में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। चूंकि महेंद्र सिंह धोनी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और आर. अश्विन को विश्राम देने का फैसला लिया गया है, लिहाजा अन्य युवा क्रिकेटरों को जिम्बाब्वे में अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा।
ऑफ स्पिनर परवेज रसूल के अलावा जयदेव उनादकट, मोहित शर्मा को टीम इंडिया की कैप पहनने का सुनहरा मौका मिल गया है। जिम्बाब्वे में भारतीय टीम 24 जुलाई से 13 अगस्त के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगी।
2008 से प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे परवेज को पांच साल बाद 2013 में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका मिला है। हालांकि वे भारत की `ए` टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 13 फरवरी, 1989 को जम्मू-कश्मीर के बिजबहारा में जन्मे परवेज ने प्रथम श्रेणी के अलावा, लिस्ट `ए` और आईपीएल के मैच भी खेले हैं। वे आईपीएल में पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
परवेज ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज प्रथम श्रेणी मैच से (16 से 18 नवंबर 2008) धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ किया। प्रथम श्रेणी के 17 मैच खेलकर रसूल ने 1003 रन बनाए जिसमें उच्चतम स्कोर 171 रन रहा। परवेज के नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक भी हैं।
जम्मू-कश्मीर के इस क्रिकेटर ने `ए` लिस्ट में 25 मैचों में 623 रन (81 उच्चतम) और टी-20 के 12 मैचों में 178 (44 उच्चतम) रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज परवेज रसूल ने प्रथम श्रेणी के 17 मैचों में 46, लिस्ट `ए` के 25 मैचों में 18 तथा टी-20 के 12 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार की गैर मौजूदगी में जिम्बाब्वे दौरा परवेज रसूल के क्रिकेट करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।
First Published: Friday, July 5, 2013, 20:06