परिवार नहीं मानता, रोबक ने खुदकुशी की - Zee News हिंदी

परिवार नहीं मानता, रोबक ने खुदकुशी की

 

मेलबर्न : पीटर रोबक का परिवार पुलिस के इस दावे को मानने को तैयार नहीं है कि इस महशूर क्रिकेट लेखक ने आत्महत्या की थी। उनके परिजनों ने शव का दूसरा पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा है तथा मौत की जांच के ब्रिटेन में आपराधिक मामलों को देखने वाले वकील की सेवाएं ली हैं।

 

द संडे मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार रोबक का परिवार, जिनमें उनकी मां और पांच भाई बहन शामिल हैं, आत्महत्या की थ्योरी को नहीं पचा पा रहा है। रोबक की बहन बीट्राइस रोबक ने द टाइम्स से कहा कि हमें कुछ तथ्य चाहिए। पीटर ने भी कहा था कि वह कभी आत्महत्या नहीं करेगा और हमारे पास वही जानकारी है जो मीडिया से मिल रही है।

 

पुलिस के अनुसार रोबक से जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति के यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद उन्होंने होटल के छठे माले के अपने कमरे से कूदकर जान दे दी थी। वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान इस व्यक्ति से मिले थे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 14:25

comments powered by Disqus