Last Updated: Monday, January 9, 2012, 04:45
पर्थ : वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (डब्ल्यूएसीए) के क्यूरेटर कैमरन सदरलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को चेताया है कि पर्थ क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का विकेट उछाल वाला होगा और वह इसके लिए तैयार रहे।
सदरलैंड ने कहा कि यहां की विकेट ठीक वैसी ही होगी जैसी कि पिछले साल एशेज श्रृंखला के दौरान होगी। इस मैच में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 82 रन देकर नौ विकेट झटके थे।
सदरलैंड ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ यहां की पिच का जो बर्ताव था, इस बार भी वैसा ही रहेगा। हालांकि इस पिच पर इस बार घास है जो अलग है। ‘अगर यह घास रह भी जाए तो तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी फिर यह बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी।‘
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 10:15