पर्थ टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका की कमजोर शुरुआत

पर्थ टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका की कमजोर शुरुआत

पर्थ टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका की कमजोर शुरुआत पर्थ : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार से जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भोजनावकाश तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। हाशिम अमला दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि अब्राहम डिविलियर्स को अभी अपना खाता खोलना है। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान ग्रीम स्मिथ और एल्वीरो पीटरसन ने पारी की शुरुआत की।

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्हें 16 रन के निजी योग पर शेन वॉटसन ने माइकल क्लार्क के हाथों कैच कराया। पीटरसन 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया। इसके बाद हरफनमौला जैक्स कैलिस को दो रन के निजी योग पर स्टार्क ने बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार किया।

आस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने दो जबकि वॉटसन ने एक विकेट झटका। इस टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम एकादश टीम में तीन बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज रोरी क्लेनवेल्ट, इमरान ताहिर और जैक्स रूडॉल्फ की जगह तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर, पीटरसन और डीन एल्गर को टीम में शामिल किया है।

आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश टीम में चार बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज पीटर सिडल, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन और रॉब क्यूनी की जगह पर जॉन्सन, जॉन हेस्टिंग्स, स्टार्क और वॉटसन को टीम में जगह दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 11:05

comments powered by Disqus