Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 12:42
पर्थ : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी 163 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से मेजबान टीम 62 रन पीछे है।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 33 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (12) और नाईटवाचमैन नेथन लियोन (7) ने दिन के खेल की शुरुआत की।
लियोन अपनी कल के निजी रन संख्या में बिना कोई इजाफा किए सात रन पर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें डेल स्टेन ने फाफ ड्यू प्लेसिस के हाथों कैच कराया।
संन्यास का एलान कर चुके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चार रन के निजी योग पर वर्नेन फिलेंडर की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। कप्तान माइकल क्लार्क भी सस्ते में आउट हो गए। उन्हें पांच रन के निजी योग पर स्टेन ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल हसी को मोर्ने मोर्कल ने 12 रन के निजी योग पर ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराया। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एल्वीरो पीटरसन ने बोल्ड किया। वेड ने 102 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए।
मिशेल जॉन्सन को सात रन के निजी योग पर पीटरसन ने बोल्ड किया जबकि जॉन हेस्टिंग्स को 32 रन बनाकर पीटरसन के शिकार हुए। मिशेल स्टार्क खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन चार, पीटरसन तीन जबकि फिलेंडर ने दो विकेट झटके। मोर्कल के खाते में एक विकेट गया है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 225 रनों पर सिमट गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 12:42