Last Updated: Friday, February 1, 2013, 13:20

पर्थ : ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51) और मिशेल स्टार्क (20/5) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
स्टार्क को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वेस्टइंडीज को मात्र 70 रनों पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (10) का विकेट गंवाकर 9.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैक्सवेल ने 35 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। उस्मान ख्वाजा आठ रनों पर नाबाद लौटे। एकमात्र सफलता, अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर को मिली।
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी तो यह कहकर आस्ट्रेलिया पहुंचे थे कि उनकी टीम मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन पहले ही मैच में उन्हें बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी। सैमी ने स्वीकार किया कि मेजबान उन पर भारी पड़े, लेकिन वह अगले मैच में जोरदार वापसी की तैयारी करेंगे। इससे पहले, स्टार्क की करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी और क्लिंक मैके (10/3) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को 23.5 ओवरों में ही पवेलियन की राह दिखा दी।
सैमी ने सबसे अधिक 16 रनों का योगदान दिया, जबकि ड्वेन ब्रावो और केरोन पॉवेल ने 11-11 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका। मेजबान टीम की ओर से अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे जेम्स फॉल्कनर ने भी दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की ओर से धुरंधर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (4), रामनरेश सरवन (0), डेरेन ब्रावो (0), केरन पोलार्ड (0), ड्वेन थॉमस (3), जेसन होल्डर (7), सुनील नरेन (0) दहाईं स्कोर का भी मुंह नहीं देख सके।
एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज का यह अब तक का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उसने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 54 और 2011 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 61 रन बनाए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 13:20