पर्थ वनडे: रोमांचक मैच में हारा श्रीलंका - Zee News हिंदी

पर्थ वनडे: रोमांचक मैच में हारा श्रीलंका

पर्थ : त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच रनों से पराजित कर दिया है। आस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 49.5 ओवरों में 226 रन बनाकर ढेर हो गई। एंजेलो मैथ्यूज ने 64 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

 

कुमार संगकारा 22, दिलशान 40, माहेला जयवर्धने 13, लाहिरू थिरिमाने तीन और दिनेश चांदीमल 37 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.1 ओवरों में 231 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। उन्होंने 88 गेंदों पर चार चौके लगाए।

 

इससे पहले, तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। श्रीलंका ने पांच ओवर में 16 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा का विकेट गंवा दिया है। तिलकरत्ने दिलशान छह और कुमार संगकारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत थरंगा और पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने की। श्रीलंका के कुल स्कोर मे अभी 11 रन ही जुड़े थे कि थरंगा को मिशेल स्टार्क ने कप्तान माइकल क्लार्क के हाथों कैच आउट करा दिया।

 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.1 ओवरों में 231 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से क्लार्क ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। उन्होंने 88 गेंदों पर चार चौके लगाए।

 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू वेड एक रन के निजी योग पर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर विकेट कीपर संगकारा के हाथों लपके गए। वेड जब आउट हुए उस समय आस्ट्रेलिया की कुल रन संख्या 22 थी।

 

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन के निजी योग पर लसिथ मलिंगा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट वार्नर के रूप में गिरा। वार्नर को एंजेलो मैथ्यूज ने बोल्ड किया। वार्नर ने 29 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 बनाए।

 

मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी को 23 रन के निजी योग पर कुलासेकरा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। हसी ने 32 गेंदों पर तीन चौके लगाए।

 

डेविड हसी के रूप में आस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। डेविड को 27 रन के निजी योग पर मलिंगा ने लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच कराया। डेविड ने 38 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सचिथरा सेनानायके की गेंद पर संगकारा ने स्टम्प आउट किया। क्लार्क के रूप में मैथ्यूज ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

 

रेयान हैरिस को तीन रन के निजी योग पर सेनानायके ने कुलासेकरा के हाथों कैच कराया। स्टार्क 14 रन बनाकर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर उपुल थरंगा के हाथों कैच आउट हुए। क्लिंट मैक्के को 25 रन के निजी योग पर प्रसाद ने थिरिमाने के हाथों लपकवाया जबकि जेवियर डोर्थी दो रन पर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से मलिंगा, कुलासेकरा, मैथ्यूज, प्रसाद और सेनानायके ने दो-दो विकेट झटके।

 

श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है। श्रीलंका ने हरफनमौला थिसारा परेरा की जगह सेनानायके को अंतिम एकादश में शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में भारत को हराया था जबकि श्रीलंका को उसके पहले मुकाबले में भारत से पराजय झेलनी पड़ी थी।  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 18:18

comments powered by Disqus