पहला वनडे: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को शिकस्त

पहला वनडे: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

पहला वनडे: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
किंग्सटन (जमैका) : हरफनमौला ड्वेन स्मिथ (65) और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सबीना पार्क में खेले गए पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम पद्धति के तहत नौ विकेट से हरा दिया। इस प्रकार कैरेबियाई टीम ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। वर्षा से बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज को 33 ओवरों में 136 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। हरफनमौला आंद्रे रसेल को चार विकेट झटकने के लिए `मैन ऑफ द मैच` चुना गया।

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज लेंड्ल सिमंस (शून्य) का विकेट गंवाकर 24.2 ओवरों में 136 रन बनाए। कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल योग में अभी छह ही रन जुड़े थे कि सलामी बल्लेबाज सिमंस को खाता खोले बगैर तेज गेंदबाज काएल मिल्स ने बी.जे.वॉटलिंग के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद गेल ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए नाबाद 130 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। गेल ने 57 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि स्मिथ ने 77 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड की ओर से मिल्स ने एक विकेट झटका। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कीवी टीम की ओर से वॉटलिंग ने सबसे अधिक 60 रन बनाए जबकि जैकब ओरम 32, केन विलियम्सन 24, रॉब निकोल और एंड्रयू एलिस 14-14, डेनियल फ्लिन 12, मार्टिन गुपटिल, डीन ब्राउनली और मिल्स ने एक-एक रन का योगदान दिया। टिम साउथी (9) और तरुण नेथूला (9) नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से रवि रामपॉल और सुनील नरीन ने दो-दो विकेट झटके। कप्तान डेरेन सैमी के खाते में एक विकेट गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 11:27

comments powered by Disqus