Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 15:02
मुंबई : मुंबई मैजीशियन के हाकी इंडिया लीग में अपने पहले घरेलू मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना नहीं है। यह मैच 20 जनवरी को जेपी पंजाब वारियर्स के खिलाफ एमएचए महिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई हाकी संघ के सूत्र ने कहा कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इसमें हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। कल दिल्ली में लीग के उद्घाटन मैच में भी कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेला था। दिल्ली वेवराइडर्स और जेपी पंजाब वारियर्स के बीच लीग का पहला मैच खेला गया था। इस मैच में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं उतारा गया था। यह कदम शिवसेना के कार्यकर्ताओं का रविवार को विरोध प्रदर्शन के कारण उठाया गया है, जिसके कारण मुंबई मैजीशियन को अपना अ5यास रद्द करना पड़ा था और इस फ्रेंचाइजी को अपना बेस दिल्ली बनाना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 15:02