पहले टेस्ट तक फिट हो जाएगा वार्नर: आर्थर

पहले टेस्ट तक फिट हो जाएगा वार्नर: आर्थर

पहले टेस्ट तक फिट हो जाएगा वार्नर: आर्थरचेन्नई : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वार्नर की उपलब्धता को लेकर संदेह बना हुआ है लेकिन आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर को यकीन है कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज रविवार को शुरू हो रहे मैच तक फिट हो जाएगा।

अंगूठे की चोट के कारण वार्नर ने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला। पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।

आर्थर ने आस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पहले कहा,‘हम अगले दो दिन में डेवी वार्नर की स्थिति पर नजर रखेंगे। अगले दो दिन उसके लिये अहम होंगे। मुझे पूरा यकीन है कि वह फिट हो जाएगा।’

उन्होंने कहा,‘उसने स्पिनरों के खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है जो अच्छी बात है। उसने हालांकि अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है ।’ वार्नर यदि फिटनेस टेस्ट में खरे नहीं उतरते हैं तो हरफनमौला शेन वाटसन को एड कोवान के साथ पारी की शुरुआत के लिए उतारा जा सकता है।

आर्थर ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोवान की तारीफ करते हुए कहा,‘एड ने इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है। वाटसन और वार्नर से पारी की शुरूआत कराना कठिन फैसला है लेकिन वार्नर के फिट होने या नहीं होने के बारे में पुष्टि होने पर ही इस पर विचार किया जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 16:13

comments powered by Disqus