Last Updated: Friday, December 23, 2011, 12:58
मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुआ कर रहे होंगे कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टास के मामले में वह आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बाजी मार ले जाएं।
मैच में टास की भूमिका अहम होगी क्योंकि एमसीजी के क्यूरेटर कैमरून होडकिंस ने वादा किया है कि घास से भरी यह पिच पहले सत्र से ही जीवंत होगी। होडकिंस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह वैसी ही पिच होगी जैसी शेफील्ड शील्ड मैचों के लिए होती है।
पहले 30 ओवर में इस पर खेलना मुश्किल होता है लेकिन बाद में यह सपाट हो जाती है। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट मैच को रोमांचक देखना चाहता हूं। पिच पर घास रहेगी लेकिन यह पूरी तरह हरी भरी नहीं होगी। पिछले साल आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ यहां 42 . 5 ओवर में 98 रन पर आउट हो गया था।
इंग्लैंड ने यह टेस्ट और श्रृंखला जीती थी। धोनी ने बतौर कप्तान 34 टेस्ट में से सिर्फ 14 बार टास जीता है। पिछले पांच टेस्ट में वह एक बार ही टास जीत सके हैं। वहीं, क्लार्क ने आठ टेस्ट में से दो में ही टास जीता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 12:18