पहले दौर में सोमदेव बाहर - Zee News हिंदी

पहले दौर में सोमदेव बाहर



तोक्यो. जापान ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन पहले दौर में पुरुष एकल से बाहर हो गए हैं. एटीपी जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वो दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी राडेक स्टेपनेक के हाथों सीधे सेटों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

 

विश्व रैंकिंग में 85वें नंबर के गैर-वरीय भारतीय खिलाड़ी सोमदेव को सातवें वरीय विरोधी के खिलाफ 1,21,450 डालर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में 4-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. सोमदेव ने इस साल अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 62वीं रैंकिंग हासिल की लेकिन इस दौरान उन्हें कई एटीपी टूर्नामेंटों के पहले दौर में शिकस्त झेलना पड़ा.

 

सात ब्रेक प्वाइंट मिलने के बाद भी सोमदेव इसका फायदा नहीं उठा सके और प्रत्येक सेट में उन्होंने दो-दो बार अपनी सर्विस गंवाई. इस एटीपी टूर्नामेंट में अब भी भारतीय चुनौती के नाम पर रोहन बोपन्ना मौजूद है. वो पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ युगल मुकाबलों में खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान की जोड़ी को युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है और यह जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत मार्सेलो मेला और ब्रूनो सोरेस की ब्राजीली जोड़ी के खिलाफ करेगी. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 14:39

comments powered by Disqus