'पहले ध्यानचंद को मिले भारत रत्न' - Zee News हिंदी

'पहले ध्यानचंद को मिले भारत रत्न'

धर्मशाला : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने हाल में शतकों का शतक पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न का हकदार करार दिया लेकिन इसके साथ ही कहा कि बल्लेबाजी के बादशाह से पहले हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।

 

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने अजहरूद्दीन ने कहा, ‘तेंदुलकर भारत रत्न देना चाहिए लेकिन पहले ध्यानचंद को यह पुरस्कार मिलना चाहिए। ध्यानचंद ब्रिटिश राज के अंदर बेहद कठिन परिस्थितियों में खेले और उन्होंने अपने खेल से देश का गौरव बढ़ाया था। तब अच्छे मैदान नहीं हुआ करते थे और माहौल भी अनुकूल नहीं रहता था, तब उन्होंने विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन किया था। मैं समझता हूं कि भारत रत्न के वे पहले हकदार हैं।’

 

अजहर से जब पूछा गया कि क्या तेंदुलकर को संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह पिछले 20-22 वर्ष से खेल रहे हैं और इसका फैसला उन्हें स्वयं करने देना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 15:15

comments powered by Disqus