पहले नीले टर्फ पर खेलेगा भारत: संदीप - Zee News हिंदी

पहले नीले टर्फ पर खेलेगा भारत: संदीप

मुंबई : ओलंपिक हॉकी परीक्षण प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम के नीले टर्फ से सामंजस्य बैठाने में विफल रहने के बाद स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने कहा कि उनकी टीम लंदन ओलंपिक से पहले इस तरह की सतह पर अधिक खेलना चाहती है जिससे कि सामंजस्य बैठा सके।

 

परीक्षण प्रतियोगिता के दौरान विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी और मेजबान ब्रिटेन के खिलाफ सभी मैच गंवाने के बाद भारत मलेशिया में आगामी सुल्तान अजलन शाह कप और स्पेन के सेंटेंडर में चार देशों के टूर्नामेंट के दौरान जल्द से जल्द  सतह का आदी होना चाहता है।

 

भारतीय टीम के डिफेंडर संदीप ने कहा, ‘हम अजलन शाह कप (मलेशिया के इपोह में) में खेलेंगे जिसमें एक बार फिर नीले टर्फ पर खेलने को मिलेगा। इसके बाद हम स्पेन और दो टेस्ट मैचों के लिए फ्रांस जाएंगे इसलिए यह अच्छा अनुभव होगा।’ ओलंपिक पार्क में खेलों के हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन स्थल रिवरबैंक एरेना के टर्फ को परीक्षण प्रतियोगिता के दौरान आलोचना का सामना करना पड़ा था क्योंकि यह फिसलन भरा लग रहा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 18:05

comments powered by Disqus