Last Updated: Friday, October 14, 2011, 07:08
ढाका : बंग्लादेश दौरे पर आई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान बंग्लादेश को 40 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 258 रन ही बना सकी। जिसमें पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 67) के संघर्ष के बावजूद मेजबान टीम लक्ष्य से 40 रन दूर रह गई।
बांग्लदेश की की तरफ से शाकिब के अलावा नईम इस्लाम ने 52 और इमरुल कायेस ने 42 रन जोड़े लेकिन रवि रामपॉल, आंद्र रसेल और मार्लन सैमुएल्स की धारदार गेंदबाजी के आगे इनकी सफल पारियां बेकार साबित हुईं। कैरेबियाई टीम के इन तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके।
शाकिब ने 58 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक संघर्ष किया लेकिन शुरुआत में धीमी ओवर गति ने उनका काम कठिन बना दिया।
टॉस हारने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस (122) तथा मार्लन सैमुएल्स (71) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। अपना पहला एकदिवसीय शतक लगाने वाले सिमंस ने 124 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। उनके सलामी साथी एड्रियन बाराथ 21 रन के निजी योग पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
सिमंस का विकेट 217 रनों के कुल योग पर गिरा और सैमुएल्स 224 रनों पर पवेलियन लौटे। इसके बाद डेरेन ब्रावो तथा केरन पोलार्ड ने तेज पारियां खेलीं। पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। ब्रावो ने 19 गेंदो पर दो चौके लगाए।
कैरेबियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन संभाल रहे थे। नियमित कप्तान डेरेन सैमी पेट में तकलीफ के कारण इस मैच में नहीं खेले।
रामदीन जून 2010 के बाद पहला एकदिवसीय मैच खेले। मेजबान टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिन्होंने दो दिन पहले वेस्टइंडीज को टी-20 मैच में हराया था। (
एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 13:52