Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 09:51
वेलिंग्टन: कप्तान अब्राहम डीविलियर्स (नाबाद 106) और फाफ ड्यू प्लेसिस (नाबाद 66) की बेहतरीन पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। डीविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। वेस्टपैक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 45.2 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन बल्लेबाज 25 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे जिनमें हाशिम अमला (8), ग्रीम स्मिथ (9) और अनुभवी हरफनमौला जैक्स कैलिस (13) के विकेट शामिल थे।
शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद डीविलियर्स ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। ड्यूमिनी 46 रन बनाकर आउट हुए।
ड्यूमिनी का विकेट गिरने के बाद डीविलियर्स ने ड्यू प्लेसिस के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के अंजाम तक पहुंचाया। डीविलियर्स और ड्यू प्लेसिस ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 129 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से काएल मिल्स, टिम साउदी, डग ब्रासवेल और रॉब निकोल ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने कार्यवाहक कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (56) और केन विलियम्सन (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए।
निकोल 30, मार्टिल गुपटिल सात, जेसी राइडर छह, जेम्स फ्रेंकलिन 32, एंड्रयू एलिस 20 और नेथन मैक्कलम ने 15 रन बनाए। ब्रासवेल खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि मिल्स और साउदी चार-चार रन पर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लोनवाबो त्सोत्सोबे, मोर्ने मोर्केल, रोबिन पीटरसन और कैलिस ने दो-दो जबकि डेल स्टेन ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 15:21