Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 06:52
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के खिलाफ नाबाद शतक लगाने वाले मुम्बई इंडियंस टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इस मुकाबले में उनकी कोई सुनियोजित रणनीति नहीं थी।
ईडन गर्डन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लीग मुकाबले में रोहित की 60 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 109 रनों की बदौलत मुम्बई ने 20 ओवरों में एक विकेट पर 182 रन का कुल स्कोर बनाया। इस मुकाबले को मुम्बई ने 27 रन से अपने नाम किया।
रोहित ने कहा, ईमादारी से कहूं तो इस मुकाबले में मेरी कोई सुनियोजित रणनीति नहीं थी। मैं क्रीज पर जाकर कुछ समय बिताना चाहता था और 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता था।
उल्लेखनीय है कि रोहित को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। रोहित ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और एक अच्छा लक्ष्य देना चाहते थे। हम जानते थे कि पिच थोड़ी धीमी है। हमने अधिक विकेट नहीं गवाएं जिसका हमें फायदा मिला। साझेदारी हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस मुकाबले में रोहित ने सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स (नाबाद 66) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की अटूट साझेदारी की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 12:22