पांच खिलाड़ी करेंगे क्वालीफाई: गोपीचंद - Zee News हिंदी

पांच खिलाड़ी करेंगे क्वालीफाई: गोपीचंद

नई दिल्ली : मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि उन्हें लंदन ओलंपिक खेलों के लिए कम से कम पांच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है। लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के लिए क्वालीफिकेशन समय 29 अप्रैल को समाप्त हो रहा है और इसके बाद तीन मई को जारी रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ियों को स्थान आवंटित किए जाएंगे।

 

शीर्ष चार में अगर किसी देश के तीन खिलाड़ी हैं तो उसे तीन कोटा स्थान मिलते हैं जबकि शीर्ष 16 में दो खिलाड़ियों के होने पर दो कोटा स्थान और नहीं तो एक कोटा मिलता है। गोपीचंद ने यहां 24 से 29 अप्रैल तक होने वाले योनेक्स सनराज इंडिया ओपन सुपर सीरीज की आधिकारिक घोषणा के लिए आयोजित समारोह के इतर कहा, ‘हमें कम से कम पांच खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है और अगर कोई चमत्कार होता है तो हमारे सात खिलाड़ी भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।’

 

मुख्य राष्ट्रीय कोच गोपीचंद ने खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की संभावनाओं पर कहा, ‘साइना नेहवाल के अलावा अजय जयराम या पी कश्यप में से एक खिलाड़ी क्वालीफाई कर लेगा। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा  तथा वी दीजू, ज्वाला के साथ मिश्रित युगल के पास भी काफी अच्छा मौका है जबकि रुपेश कुमार और सनावे थामस  की जोड़ी भी क्वालीफाई कर सकती है लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी।’

 

गोपीचंद ने हालांकि कहा कि अजय के पास क्वालीफाई करने का बेहतर मौका है। उन्होंने कहा, ‘अजय और कश्यप के बीच काफी अंतर नहीं है। लेकिन अजय की रैंकिंग कश्यप से बेहतर है और इसलिए उसके पास क्वालीफाई करने का बेहतर मौका है। हालांकि काफी कुछ इंडिया ओपन में इनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।’

 

गोपीचंद ने कहा, ‘सौरभ पिछले साल इंडिया ओपन में सरप्राइज पैकेज था और इसके बाद वह लगातार काफी टूर्नामेंट खेला। उसे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और आगे अपने टूर्नामेंटों का बेहतर तरीके से प्रबंध करना होगा।’   कोच ने कहा कि कश्यप के साथ भी यही समस्या रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 14, 2012, 19:23

comments powered by Disqus