पांच गेंदबाजों के साथ खेलना मुश्किल फैसला था : धोनी

पांच गेंदबाजों के साथ खेलना मुश्किल फैसला था : धोनी

पांच गेंदबाजों के साथ खेलना मुश्किल फैसला था : धोनी कोलंबो : भारत सीमित ओवरों की क्रिकेट में हमेशा चार गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति पर चलता रहा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 मैच में आज वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरा और बाद में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि यह काफी मुश्किल फैसला था।

धोनी ने भारत की 90 रन से धमाकेदार जीत के बाद कहा, ‘यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था। लोग कह सकते है कि पहले पंद्रह ओवर में हम धीमे खेले थे लेकिन हम बड़े स्कोर को ध्यान में रखकर नहीं चले थे। मैं जानता था कि हम पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। यह बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन हमने सीनियर खिलाड़ियों से विश्राम लेने का आग्रह किया ताकि हम बाकी खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन कर सकें।’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इरफान पठान की तारीफ करने के अलावा स्वीकार किया कि दोनों स्पिनरों हरभजन सिंह और पीयूष चावला ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भविष्य के मैचों के लिये उनका सरदर्द बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा, ‘हमने इरफान पठान को पारी की शुरुआत करने के लिये भेजा। वह हर चुनौती स्वीकार करता है। वह भले ही इसके लिये तैयार नहीं दिख रहा था लेकिन उसने इस चुनौती का स्वीकार किया। जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है तो यदि खिलाड़ी को अतिरिक्त मैच दिया जाता है और वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह महत्वपूर्ण है।’

इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने इसे निराशाजनक हार करार दिया लेकिन यह स्वीकार करने से साफ इन्कार कर दिया कि उनके बल्लेबाज स्पिनरों का सामना नहीं कर सकते हैं। ब्राड ने कहा, ‘यह बहुत खराब हार है। हम 171 का लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमारे बल्लेबाज एक्रास द लाइन खेले।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इससे कतई सहमत नहीं हूं कि हम स्पिन नहीं खेल सकते। हमने इसका अच्छा अभ्यास किया है। हम सीख रहे हैं। यह हमारे लिये बुरा दिन था लेकिन इससे बाकी टूर्नामेंट पर असर नहीं पड़ेगा। हम सुपर आठ में पहुंच चुके हैं और इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 00:23

comments powered by Disqus