Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 22:05

अहमदाबाद : आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अगर पांच या छह विकेट चटका लेता तो टीम को खुशी होती।
आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित भारत के आज सभी चार विकेट चटकाने वाले स्वान ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘वे काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसमें कोई शक नहीं कि पहला सत्र उनके नाम रहा। बाकी दो बराबरी के रहे। टास हारने के बाद इस पिच पर गेंदबाजी करते हुए हमें अगर पांच या छह विकेट मिलते तो अच्छा रहता लेकिन हमें चार विकेट मिले।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम पांच या छह विकेट चटकाते तो यह हमारे लिए शानदार दिन होता और कुल स्कोर में से 60 रन भी कम हो जाते।’ स्वान ने लगभग दो साल में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले सहवाग को पूरा श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, ‘वीरू ने शुरुआत में जिस तरह की बल्लेबाजी की आपको उसको पूरा श्रेय देना होगा। उसने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे शुरुआती घंटों में ही मैच हमारी पकड़ से दूर कर दिया इसलिए वापसी करना काफी अहम है। हमें पता है कि वह कितना विध्वंसक हो सकता है। उसने पहले भी हमारे खिलाफ ऐसा किया है।’ सहवाग ने 117 गेंद में 117 रन की पारी खेली जबकि स्वान ने इंग्लैंड को अच्छी वापसी दिलाते हुए 85 रन देकर 4 विकेट चटकाए। स्वान इस मैच से पहले जिम लेकर (193 विकेट) से एक विकेट पीछे थे और सहवाग के विकेट के साथ वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले आफ स्पिनर बने।
स्वान ने कहा, ‘यह गौरवपूर्ण लम्हा था। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं आंकड़ों के बारे में अधिक नहीं सोचता लेकिन जब लोगों ने मुझसे कहा कि मैं जिम लेकर के करीब पहुंच गया हूं तो मैं काफी रोमांचित हो गया था। जब मैं बड़ा हो रहा था तो यह खेल के प्रतिष्ठित नाम थे, इनको पीछे छोड़ना तो दूर आप इनकी बराबरी करने का सपना भी नहीं देख सकते।’ स्वान ने सहवाग के अलावा गौतम गंभीर, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पवेलियन भेजा। स्वान ने कहा कि पिच से अधिक टर्न नहीं मिल रहा था लेकिन वह भाग्यशाली रहे कि अतिरिक्त टर्न के कारण कोहली और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को बोल्ड करने में सफल रहे।
सीनियर बल्लेबाज तेंदुलकर को डीप में कैच कराने वाले स्वान ने कहा कि फिलहाल खेल रहे खिलाड़ियों में यह भारतीय बल्लेबाज अब भी महानतम है। उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर उसके उतरने से पहले ही आपको दर्शकों के शोर से पता चल जाता है कि कौन आ रहा है। उसे आउट करना और जल्दी आउट करना हमेशा अच्छा लगता है। इस बात का सामना करना होगा कि वह इस खेल को अब भी खेल रहे खिलाड़ियों में महानतम है।’ स्वान ने कहा कि भारत के धीमे गेंदबाज उनकी टीम के बल्लेबाजों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं लेकिन पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 22:05