Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 10:30
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पैर की उंगलियों में लगी चोट के आपरेशन के कारण अगले पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। श्रीसंत पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे के बाद भारत की तरफ से नहीं खेल पाये हैं। वह इसके बाद केवल एक प्रथम श्रेणी मैच में खेल पाए थे। आईपीएल में वह शुरू में राजस्थान रायल्स की टीम से जुड़े रहे लेकिन बाद में रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गये। अब इस तेज गेंदबाज ने ही पुष्टि की है कि वह पांव की उंगलियों के दो आपरेशन के कारण अगले पांच महीने तक नहीं खेल पाएंगे।
श्रीसंत ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, (दो पांवों की उंगलियों के) दो आपरेशन होंगे। पांच महीने तक खेल से बाहर रहूंगा। उम्मीद है कि जल्द वापसी की कोशिश करूंगा। श्रीसंत को इससे पहले दिसंबर में आपरेशन करवाना था लेकिन वह आयुर्वेदिक उपचार लेते रहे। उन्हें फरवरी तक वापसी की उम्मीद थी। राजस्थान रायल्स को यह दो दिन में दूसरा झटका लगा है। इससे पहले वेस्टइंडीज के आलराउंडर केवोन कूपर भी चोटिल होने के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 16:00