Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 16:33
मुंबई: कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित सात अन्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से संकट में फंसी मुंबई इंडियन्स की टीम को चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में चार के बजाय पांच विदेशी खिलाड़ी उतारने की छूट दे दी गयी है. चैंपियन्स लीग की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई इंडियन्स के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और इसलिए उसे चार के बजाय पांच विदेशी खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल करने की अनुमति दे दी गयी है, लेकिन वह उन्हीं खिलाड़ियों को रख सकता है जिनके साथ उसने आईपीएल चार के लिये अनुबंध किया था.
तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मुनाफ पटेल, सूर्य कुमार यादव, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे और पवन सुयाल चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. मुंबई इंडियन्स ने उनकी जगह एंड्रयू साइमंड्स, दिलहारा फर्नांडो, आर सतीश, सरूल कंवर और अबू नाचिम अहमद को टीम में रखा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थतियों में यदि मुंबई इंडियन्स का एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनके लिये चैंपियन्स लीग में टीम उतारना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि नियमों के मुताबिक वे एक मैच में चार विदेशी खिलाड़ी ही उतार सकते हैं.
इस वजह से चैंपियन्स लीग संचालन परिषद ने तकनीकी समिति की मुंबई इंडियन्स को पांच विदेशी खिलाड़ी उतारने की सिफारिश को मंजूर कर दिया है लेकिन इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2011 में अनुबंधित होना जरूरी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह फैसला उन टीमों पर भी लागू होगा जो मुंबई इंडियन्स की तरह चोटों की समस्याओं से जूझेंगी.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, September 22, 2011, 22:03