पाक अंपायर असद राउफ पर यौन शोषण का आरोप

पाक अंपायर असद राउफ पर यौन शोषण का आरोप

पाक अंपायर असद राउफ पर यौन शोषण का आरोपज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर दूसरों पर फैसला सुनाने वाला पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन शोषण का बेहद गंभीर आरोप लगाया है और मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की है। मॉडल का आरोप है की पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ ने उसके साथ शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए। हालांकि अंतराष्ट्रीय स्तर के अंपायर असद राउफ ने आरोपों को खारिज करते हुए ज़ी न्यूज से कहा, ये लड़कियों मेरे नाम का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। कई लड़कियां मेरे साथ तस्वीर खींचवाती हैं, मुझे नहीं मालूम, हो सकता है किसी समारोह में उससे मिला होऊंगा।

मॉडल ने कहा, श्रीलंका में मिलने के बाद वो तीन दिन तक लंका में एक होटल में साथ रुके। उसके बाद आईपीएल के दौरान अकसर उनकी मुलाकात होती रही। हर बार असद ने वादा किया कि उनके शादीशुदा और दो बच्चो के पिता होने के बावजूद उनके धर्म के मुताबिक वो दूसरी शादी करते हैं और उनके परिवार को भी इससे कोई ऐतराज नहीं है। इस मॉडल का अब कहना है फोन पर बात करते हुए अब कि असद ने उनको अब पहचानने से इनकार कर दिया है और वो चाहती हैं कि इस मामले की जांच हो और उसे इंसाफ मिले।

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 21:11

comments powered by Disqus