पाक अंपायर नदीम गौरी प्रतिबंध के खिलाफ करेंगे अपील--Pakistani umpire Ghauri to appeal against ban

पाक अंपायर नदीम गौरी प्रतिबंध के खिलाफ करेंगे अपील

पाक अंपायर नदीम गौरी प्रतिबंध के खिलाफ करेंगे अपील लाहौर : पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय अंपायर नदीम गौरी ने कहा कि वह स्पॉट फिक्सिंग के लिये खुद पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल अक्तूबर में क्रिकेट में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले भारतीय टीवी स्टिंग आपरेशन के बाद कल गौरी पर चार साल जबकि प्रथम श्रेणी अंपायर अनीस सिद्दीकी पर तीन साल के लिये प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन गौरी ने इस प्रतिबंध को एकतरफा करार करते हुए इसके खिलाफ अपील की बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एकतरफा फैसला है और मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं। उन्होंने मुझे मौका नहीं दिया। मुझे लगता है कि पीसीबी ने किसी दबाव में ऐसा किया। मैं न्याय पाने के लिये इसके खिलाफ अपील करूंगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 09:30

comments powered by Disqus