`पाक की सफलता में गुल की भूमिका अहम`

`पाक की सफलता में गुल की भूमिका अहम`

`पाक की सफलता में गुल की भूमिका अहम`कोलकाता : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने आज कहा कि उमर गुल, जुनैद खान और मोहम्मद इरफान ने भारत में 2004-05 के बाद पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभायी। मिसबाह ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान की जीत के बाद कहा कि हमारी अच्छी गेंदबाजी के कारण हमारा पलड़ा भारी है। भारतीय बल्लेबाज लंबे समय से जूझ रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया।

अमूमन हमें यहां सपाट विकेट मिलता है लेकिन चेन्नई और कोलकाता दोनों जगह बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण पिचें थी। उन्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों के बीच के ओवरों में अच्छे प्रदर्शन से हमें जीत मिली। पिच और बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए हमें लग रहा था कि 290 से 300 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन 250 के स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होगा। यह जीत के लायक स्कोर नहीं था और इसका बचाव करने के लिये अच्छी गेंदबाजी जरूरी थी।

मिसबाह ने कहा कि यह वास्तव में पाकिस्तान क्रिकेट के लिये अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लिये वास्तव में खुश हूं। अच्छी बात यह है कि श्रृंखला शुरू होने से पहले हम अपने तेज गेंदबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे लेकिन यहां हमारे तीनों तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ जीत हमेशा बड़ी होती है। हम उनसे विश्व कप में हार गये थे। यह बड़ी जीत है तथा 3-0 से जीत बड़ी उपलब्धि होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 11:34

comments powered by Disqus