पाक के खिलाफ टास अहम होगा : धोनी, Toss important against Pak : Dhoni

पाक के खिलाफ टास अहम होगा : धोनी

पाक के खिलाफ टास अहम होगा : धोनीमुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर से होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में टास की भूमिका अहम होगी।

धोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘टास जीतना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ओस प्रभाव डाल सकती है। यदि आप दोनों टीमों पर गौर करो तो दोनों लगभग एक जैसी हैं। स्पिनरों को खेलने की उनकी क्षमता भी समान है। उम्मीद है कि ये रोमांचक मैच होंगे।’

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच 25 दिसंबर को बेंगलूर और 28 दिसंबर को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। एकदिवसीय श्रृंखला 30 दिसंबर से चेन्नई में शुरू होगी। दूसरा वनडे मैच तीन जनवरी को कोलकाता तथा तीसरा और अंतिम मैच छह जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा। पाकिस्तान के साथ खेलने और श्रृंखला के महत्व के बारे में धोनी ने कहा, ‘कोई ऐसी श्रृंखला बताओ जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं हो। चाहे हम इंग्लैंड, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया या किसी अन्य से श्रृंखला खेलें हमारे लिए सभी एक समान हैं।’

उन्होंने कहा,‘हमारा नजरिया यही है। हम वास्तव में यह नहीं सोचते कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं क्योंकि इससे अतिरिक्त दबाव बन सकता है। हम केवल प्रारूप पर ध्यान देकर अपनी रणनीति पर अमल करने की कोशिश करते हैं।’
इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।

इस व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बारे में धोनी ने कहा,‘यदि किसी खिलाड़ी को लगता है कि किसी श्रृंखला में खेलने या अगले कुछ मैचों में खेलने से आप चोटिल हो सकते हैं जिससे आप छह से आठ सप्ताह तक बाहर रह सकते हो तो बेहतर यही होगा कि आप बीसीसीआई से कहो कि आपको विश्राम चाहिए।’

उन्होंने कहा,‘मैं बहुत अधिक श्रृंखलाओं से चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 14:46

comments powered by Disqus