Last Updated: Monday, July 16, 2012, 13:51

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया ने सितंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखलाओं के लिए दो टीमों का चयन किया है।
चयनकर्ताओं ने युवा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है जिससे कि वह जरूरी अनुभव हासिल कर सकें जबकि अनुभवी शेन वाटसन और बेन हिल्फेंहास को सुंयक्त अरब में होने वाली श्रृंखला की सिर्फ टी-20 टीम में जगह दी गई है।
चयन समिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा कि शारजाह, दुबई और अबु धाबी के धीमे विकेटों को देखते हुए मैक्सवेल टीम को गेंदबाजी में आफ स्पिन का विकल्प मुहैया कराएंगे। दौरे के दौरान तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
इसी महीने इंग्लैंड के हाथों टीम की 4-0 की शिकस्त के बाद वाटसन और हिल्फेंहास को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है जिससे कि वह पूरी तरह फिट होने पर ध्यान लगा सकें। वह टी-20 मैचों के लिए कैमरून वाइट और अनुभवी लेग स्पिनर ब्रैड हाग के साथ टीम का हिस्सा बनेंगे।
आस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौर पर नहीं खेले माइकल हसी को दोनों टीमों में शामिल किया गया है जबकि वाटसन की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर वनडे टीम के उप कप्तान होंगे। कैलम फग्यरुसन को भी एक साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका मिला है।
वनडे टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथ में होगी जबकि टी-20 मैचों में जार्ज बैली कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 13:51