पाक के खिलाफ सचिन के सर्वाधिक रन - Zee News हिंदी

पाक के खिलाफ सचिन के सर्वाधिक रन

मीरपुर :  भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन की पारी के दौरान इस देश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

 

तेंदुलकर के नाम अब पाकिस्तान के खिलाफ 69 मैच में 40.09 की औसत से 2526 रन दर्ज हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 मैच में 32.68 की औसत से 2517 रन बनाए हैं।

 

मैच के दौरान 183 रन की पारी खेलकर भारत की छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली एशिया कप में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 108 रन बनाए थे।

 

इससे पहले सुरेश रैना ने 2008 में हांगकांग और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: 101 और नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 13:44

comments powered by Disqus