पाक के नेत्रहीन खिलाड़ी ने फिनाइल पिया!

पाक के नेत्रहीन खिलाड़ी ने फिनाइल पिया!

बैंगलुरू: पाकिस्तान के आंशिक रूप से नेत्रहीन क्रिकेटर ने गलती से पानी मिले हुए फिनाइल को मिनरल वाटर समझकर पी लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि नेत्रहीन विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए यहां आए जीशान अब्बासी ने नाश्ते के दौरान मिनरल वाटर समझकर टेबल पर रखी प्लास्टिक की बोतल में पड़ी चीज पी ली।

आयोजक इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अब्बासी को तुरंत एमएस रमैया अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार हुआ और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

बैंगलुरू नेत्रहीन क्रिकेट संघ के आयोजक सचिव महंतेश ने कहा की अब्बासी ठीक है। एमएस रमैया अस्पताल के अध्यक्ष डा. शेट्टी ने कहा कि अब्बासी की एंडोस्कोपी हुई और कुछ अन्य परीक्षण भी हुए। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और वह ठीक है। उसे लगभग दो घंटे निगरानी में रखा जाएगा और फिर छुट्टी दे दी जाएगी।

अखिल भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एसपी नागेश ने कहा कि होटल प्रबंधन ने हमसे लिखित माफी मांगी है लेकिन हमने उन्हें इस मामले की जांच करने और हमें यह बताने को कहा है कि यह चूक कैसे हुई। हमें उनके जवाब का इंतजार है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 16:09

comments powered by Disqus