Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 07:38
कराची : श्रीलंका के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर का कहना है कि यदि उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया जाता है तो वह इस टीम को विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बना सकते हैं।
पाकिस्तानी टीम के कोच पद के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डेव व्हाटमोर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों से मिलने के बाद यह बात सोमवार को कही। व्हाटमोर ने पाकिस्तानी टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भंडार है और बतौर कोच वह इस टीम को नम्बर एक टीम बना सकते हैं।
समाचार पत्र 'द न्यूज' ने पीसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक लिखा है, 'व्हाटमोर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के लिए पाकिस्तान में हैं। कोच चुनने के लिए बनाई गई समिति ने जिन कोचों के नाम सुझाए हैं उनमें व्हाटमोर भी शामिल हैं। इनमें से अभी तक किसी भी नाम पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी व्हाटमोर शनिवार को लाहौर पहुंचे थे। व्हाटमोर ने सोमवार को पीसीबी अध्यक्ष चौधरी जाका अशरफ से भी मुलाकात की।
पत्र के मुताबिक, व्हाटमोर ने अशरफ से मिलने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद व्हाटमोर और अशरफ के बीच पीसीबी मुख्यालय में संक्षिप्त बैठक आयोजित की गई। बैठक बेहद सौहाद्धपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान व्हाटमोर ने अशरफ से कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनमें किसी भी विपक्षी टीम को हराने की क्षमता है।
उल्लेखनीय है कि व्हाटमोर ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। जानकारों के अनुसार, व्हाटमोर का प्रमुख कोच बनना करीब-करीब तय है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 13:14