Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 18:17

शारजाह : माइकल हस्सी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
हस्सी ने 72 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 38 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य 47 ओवर में हासिल कर लिया।
इसके साथ ही 2002 के बाद आस्ट्रेलिया को पहली बार हराने का पाकिस्तान का सपना भी चूर-चूर हो गया।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के 78 रन की मदद से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट खोकर 244 रन बनाए।
हस्सी ने पांचवें विकेट के लिए मैथ्यू वेड (22) के साथ 51 रन जोड़े। पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए।
आस्ट्रेलिया ने पहला मैच चार विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर श्रृंखला में बराबरी की थी।
हस्सी ने मैक्सवेल के साथ भी 67 रन की साझेदारी की । हस्सी को खान ने बोल्ड किया तब भी आस्ट्रेलिया को 19 रन की दरकार थी। मैक्सवेल ने चार चौकों और तीन छक्कों की बेहतरीन पारी खेलकर जीत सुनिश्चित की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:17