Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 14:54
सिंगापुर : सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मनप्रीत जुनेजा के रणनीतिक अर्धशतकों की मदद से भारत अंडर-23 ने शनिवार को यहां फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 98 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर एशियाई क्रिकेट परिषद इमर्जिंग टीम कप का खिताब जीता।
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान अंडर-23 के कप्तान हमद आजम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित करके उसकी पूरी टीम 47 ओवर में 159 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद राहुल (नाबाद 93) और जुनेजा (नाबाद 51) ने दूसरे विकेट के लिये 132 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने 33.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।
भारत की जीत की नींव आफ स्पिनर बाबा अपराजित (28 रन देकर तीन विकेट), कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन देकर दो विकेट) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (20 रन देकर दो विकेट) ने रखी। इन तीनों ने पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी।
उमर वाहीद ने पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन एक समय उसका स्कोर नौ विकेट पर 107 रन था। उस्मान कादिर (33 ) और एहसान आदिल (नाबाद 20) ने आखिरी विकेट के लिये 52 रन जोड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। छोटे लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रणनीतिक बल्लेबाजी की। ठीक एक साल पहले आस्ट्रेलिया में भारत को अंडर-19 कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उन्मुक्त चंद ने सकारात्मक शुरुआत की।
उन्होंने बिलावल भट्टी के ओवर में दो चौके लगाये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन के अगले ओवर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चल गयी। उन्मुक्त ने 15 रन बनाये।
कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल ने इस बीच 57 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेग स्पिनर कादिर जब अपना अगला स्पैल करने के लिये आये तो राहुल ने फिर से उनके एक ओवर में दो चौके जड़े। उन्होंने रजा हसन की गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजा। जुनेजा ने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में स्वीप शाट से विजयी छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया। मैन आफ द मैच चुने गये राहुल का शाट का चयन शानदार था।
उन्होंने अपनी पारी में 107 गेंद खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जुनेजा की 77 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है। इससे पहले पाकिस्तान ने सहज शुरुआत की।
मोहम्मद रिजवान (21) ने कुछ समय क्रीज पर बिताने के बाद संदीप वारियर पर दो चौके लगाये लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर लाफ्टेड ड्राइव खेलने के प्रयास में उन्होंने मिडआफ पर अशोक मनेरिया को कैच दे दिया। भारतीय गेंदबाज यहां से हावी हो गये। वारियर ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को पवेलियन भेजा। उमर वाहीद और सलाहुद्दीन (15) ने लगभग 18 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिये। उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। यादव ने सलाहुद्दीन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। पाकिस्तान से यहां 22 रन के अंदर सात विकेट गंवाये।
भारत ने इससे पहले लीग चरण में भी पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था। टूर्नामेंट में दो शतक जड़ने वाले संयुक्त अरब अमीरात के शैमान अनवर को मैन आफ द सीरीज चुना गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 14:54