Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 19:25

इस्लामाबाद : तालिबान ने पाकिस्तान के क्रिक्रेट टीम की भारत यात्रा को आज ‘शर्मनाक’ करार दिया और भारत के खिलाफ हिंसा की धमकी दी। पत्रकारों को भेजे ई-मेल में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा, पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा शर्मनाक बात है। पाकिस्तान सरकार अपने खुदा अमेरिका के आदेश पर एवं भारत के डर से यह सब कर रही है। उसने भारत के खिलाफ हिंसा की धमक दी।
उसने कहा, खुदा ने चाहा तो तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान भारत में शहीदों का ऋण शीघ्र चुका देगी। ‘कश्मीरियों के खून को भूलाना’ नामक अपने बयान में एहसान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिक्रेट टीम ऐसे समय भारत जा रही है जब ‘‘भारत कश्मीरी मुस्लिम राष्ट्र को आजादी नहीं दे रहा। उसने यह भी दावा किया कि ‘‘ उन्हें (भारत) को हमारे नायक शहीद अजमल कसाब के खून की कीमत चुकानी होगी। पाकिस्तानी तालिबान ने पिछले ही महीने अजमल कसाब को फांसी चढ़ाने पर बदले की कार्रवाई करने एवं भारतीयों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। अजमल वर्ष 2008 के मुम्बई हमले का एकमात्र जिंदा हमलावर था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 19:25