Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 10:17

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने राष्ट्रीय टीम में तुरंत किसी बदलाव से इनकार किया है और कप्तान मिसबाह उल हक तथा आस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर पर भरोसा जताया है।
प्रेट्र को दिए इंटरव्यू में अशरफ ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के लिए टीम प्रबंधन में बदलाव की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्हें मिसबाह की कप्तानी या कोच के रूप में वाटमोर के कार्यकाल पर कोई खतरा नजर नहीं आता।
अशरफ ने कहा, ‘‘अतीत में हम जल्दबाजी में बड़े बदलाव करते रहे हैं। मैं ऐसा नहीं करना चाहता। मैं टीम में निरंतरता देखना चाहता हूं।’’ दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला में वाइटवाश के बाद कप्तान के रूप में मिसबाह के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।
इस 39 वर्षीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी और कप्तानी कौशल को लेकर पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद आलोचकों और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में वाटमोर की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। लेकिन अशरफ ने जोर देकर कहा कि लोगों को मिसबाह और वाटमोर के पूर्ण प्रदर्शन को देखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘मिसबाह उस समय कप्तान बना जब टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी और अब तक उसने अच्छा किया है और चीजों को अच्छी तरह संभाला है। खिलाड़ी के रूप में उसने प्रदर्शन भी किया है। जब तक वह 100 प्रतिशक फिट है और प्रतिबद्ध है तथा प्रदर्शन कर रहा है तब तक मुझे उसकी कप्तानी पर कोई खतरा नजर नहीं आता।’’
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:17