पाक क्रिकेटर उमर गुल के घर सेना का छापा, भाई गिरफ्तार

पाक क्रिकेटर उमर गुल के घर सेना का छापा, भाई गिरफ्तार

पाक क्रिकेटर उमर गुल के घर सेना का छापा, भाई गिरफ्तारइस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के कमांडो ने क्रिकेटर उमर गुल के पेशावर स्थित मकान पर छापा मारकर उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है । उन पर एक वांटेड आतंकवादी को पनाह देने का आरोप है। एक दैनिक अखबार के अनुसार उमर के भाई मेराज को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन पर अपने अंकल हाजी देली को पनाह देने का आरोप है जो प्रतिबंधित लश्कर ए इस्लाम के सक्रिय सदस्य हैं।

स्थानीय लोगों ने अखबार को बताया कि कमांडो की एक टीम ने कल उनके घर पर छापा मारा। गिरफ्तार लोगों में दो सहयोगी युनूस और शकील शामिल थे । उन्हें अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है।स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार हाजी देली खाइबर आदिवासी इलाके में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था। वह पेशावर में कई दिन से मेराज के साथ रह रहा था।

अधिकारी ने कहा कि घायल इंसान को हयाताबाद मेडिकल कांप्लैक्स लाया गया। उसके साथ दो सहयोगी स्टाफ भी थे। वह अस्पताल से बिना अपनी पहचान दिए चला गया। रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार सहयोगी स्टाफ गुल के मकान के पास स्थित प्रसूति गृह के कर्मचारी है। गुल का परिवार इस प्रसूति गृह का मालिक है। गुल के परिवार ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है। गुल के एक चचेरे भाई ने स्वीकार किया कि उनके घर छापा पड़ा और तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 13:53

comments powered by Disqus