Last Updated: Monday, May 13, 2013, 23:49

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटरों के मासिक वेतन में 15 प्रतिशत जबकि उनकी टेस्ट मैच फीस में 55 हजार रुपये का इजाफा हुआ है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेतन वृद्धि की खिलाड़ियों की अधिकांश मांगों पर कैंची चला दी है।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक और सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ, मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद, इंतिखाब आलम और मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम से केंद्रीय अनुबंध में वेतन वृद्धि के मुद्दे पर कल लाहौर में बात की।
सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से बोर्ड ने आंशिक वेतन वृद्धि की लेकिन बोर्ड के मुश्किल वित्तीय हालात को देखते हुए अधिकांश मांगों को ठुकरा दिया गया।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 23:49