Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 18:11
इस्लामाबाद : भारतीय उच्चायोग ने आज कहा कि उसे हाकी इंडिया लीग में भाग ले रहे नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा आवेदन आज मिले हैं और उन्हें जल्दी से जल्दी वीजा जारी कर दिया जाएगा।
उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें नौ खिलाड़ियों के वीजा आवेदन आज कूरियर से मिले हैं। हम उन्हें आज वीजा जारी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’ लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर आज सवालिया निशान लग गए थे जब नौ में से कोई खिलाड़ी कल तक यहां नहीं पहुंचा।
मीडिया रपटों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में दो भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद खिलाड़ियों के वीजा रोक दिये गए थे। नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों मोहम्मद रिजवान जूनियर, मोहम्मद रिजवान सीनियर (दिल्ली वेवराइडर्स), सैयद काशिफ शाह (पंजाब वारियर्स), शफकत रसूल, मोहम्मद इरफान (रांची राइनोज), मोहम्मद तौसिक, मोहम्मद रशीद, फरीद अहमद, इमरान बट (मुंबई मैजिशियंस) को सात से नौ जनवरी के बीच भारत आना था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 18:11