पाक चीफ सेलेक्टर ने पद छोड़ने से किया इनकार

पाक चीफ सेलेक्टर ने पद छोड़ने से किया इनकार

पाक चीफ सेलेक्टर ने पद छोड़ने से किया इनकार कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने साफ कर दिया है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कासिम ने कहा, चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ मेरे या मेरे साथी चयनकर्ताओं के इस्तीफे की मांग करना अनुचित है। मुझे लगता है कि इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी सिर्फ चयनकर्ताओं की ही नहीं बल्कि सभी की है। इंग्लैंड में आठ देशों के टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पाकिस्तान के तीनों मैच हारने के बाद पूर्व टेस्ट स्पिनर कासिम के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। पाकिस्तान के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बुरी तरह विफल रहे।

कासिम ने कहा, अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो बोर्ड, चयनकर्ता और राष्ट्रीय टीम प्रबंधन सहित सभी श्रेय लेते हैं। इसी तरह मेरा मानना है कि अगर टीम खराब प्रदर्शन करती है तो चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इसके लिए गलती स्वीकार करनी चाहिए। कासिम ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता के रूप में उनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो गया था और उन्होंने स्वयं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि वे किसी और को नियुक्त कर लें लेकिन अगले आदेश तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 14:50

comments powered by Disqus