Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 22:30

कराची : आलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हाल के समय में पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन के लिये कप्तान मिसबाह उल हक की रक्षात्मक बल्लेबाजी और रक्षात्मक रवैये को जिम्मेदार ठहराया। रमजान टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिये कराची आये रज्जाक ने कहा कि मिसबाह और उप कप्तान मोहम्मद हफीज की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया।
उन्होंने कहा, लेकिन मैंने फिर से पाकिस्तान की तरफ से खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। अभी मैं दो साल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा समय आएगा। रज्जाक ने कहा कि मिसबाह अत्याधिक रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हैं जिससे अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता है।
उन्होंने कहा, वह बहुत धीमी बल्लेबाजी करता है और कई गेंद खाली छोड़ता है जिससे अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता है। यदि कप्तान रक्षात्मक खेल दिखाये और हावी होने की कोशिश नहीं करे तो इससे अन्य खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 22:30