Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 19:33

नई दिल्ली : भारत 17 सितंबर से शुरू होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को भाग लेने की अनुमति देने पर फैसला करने से पहले हालात का सावधानी से जायजा लेगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत में विभिन्न स्थलों पर होने वाले टूर्नामेंट में अपनी टीम फैसलाबाद वोल्व्स की भागीदारी के बारे में चिंतित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज कहा, पाकिस्तान से चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये क्रिकेट टीम की भागीदारी के लिये हमसे संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा, अभी इसके शुरू होने में एक महीने का समय है। हम इस संबंध में फैसला लेने से पहले सावधानी से हालात का जायजा लेंगे। पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने पहले कहा था कि वे ईद की छुट्टियों के बाद फैसलाबाद टीम के लिये वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि पीसीबी बीसीसीआई के संपर्क में रहेगा। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें टीम के लिये वीजा हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं होगी। फैसलाबाद टीम की अगुवाई पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक करेंगे जिनके जिम्बाब्वे से सीधे भारत में टीम से जुड़ने की उम्मीद है। पिछले साल बीसीसीआई ने पाकिस्तान की चैम्पियन ट्वेंटी20 टीम को चैम्पियंस लीग क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेने की अनुमति दी थी।
इस साल टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टी20 चैम्पियन टीम की भागीदारी इसलिये संकट में घिर गयी है क्योंकि पाक सैनिक पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियत्रंण रेखा पर भारतीय सीमा में घुस गये थे और उन्होंने पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी जिससे भारत.पाक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 19:33