`पाक टीम को जबरदस्त टक्कर देगी श्रीलंका`

`पाक टीम को जबरदस्त टक्कर देगी श्रीलंका`

कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने ने कहा है कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ खेलना उनकी टीम के लिए चुनौती होगी।

पाकिस्तानी टीम दो ट्वेंटी-20, पांच एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए इस समय श्रीलंका दौरे पर है। पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला एक जून को हम्बानटोटा में खेला जाएगा। जयवर्धने का कहना है कि घरेलू परिस्थितियों में श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तानी टीम से अच्छी चुनौती मिलेगी।

जयवर्धने ने कहा, यदि आप पाकिस्तानी टीम का पिछले छह महीनों का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अपने घर में उनसे अच्छी चुनौती मिलेगी। उल्लेखनीय है कि ट्वेंटी-20 के बाद सात जून को पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 16:38

comments powered by Disqus