क्रिकेट: पाक दर्शकों के वीजा पर रहेगी कड़ी निगरानी

पाक दर्शकों के वीजा पर रहेगी कड़ी निगरानी

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल के आखिर में होने वाली क्रिकेट श्रृंखला देखने के लिये भारत आने वाले पाकिस्तानी दर्शकों के वीजा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।

वीजा आवेदन को पूरा स्कैन करने का फैसला किया गया है क्योंकि पिछली बार 2007 की श्रृंखला में क्रिकेट मैच देखने के लिये भारत आए कई पाकिस्तानी दर्शक स्वदेश नहीं लौटे थे।

सरकार के शीर्ष पदस्थ सूत्र ने कहा, पाकिस्तानी दर्शकों के वीजा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी क्योंकि पिछली बार कुछ पाकिस्तानी भारत आने के बाद स्वदेश नहीं लौटे थे। (एजैंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 16:53

comments powered by Disqus