पाक ने अजलन शाह के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया

पाक ने अजलन शाह के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया

इपोह : पाकिस्तान ने सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैम्पियन न्यूजीलैंड को आज 4 . 3 से हराया।

पाकिस्तान के लिये कप्तान मोहम्मद इमरान ने तीन गोल किये। उन्होंने 19वें, 28वें और 58वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। एक अन्य गोल 21वें मिनट में अब्दुल हसीम खान ने किया।

न्यूजीलैंड के लिये रसेल केन ने 30वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। वहीं 52वें मिनट में टेरेंट ब्लेयर ने दूसरा और 56वें मिनट में हैवर्ड एंडी ने तीसरा गोल दागा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 17:16

comments powered by Disqus