पाक ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा - Zee News हिंदी

पाक ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा


दुबई : अपने बल्लबाजों और गेंदबाजों के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम को विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम को हराने में सिर्फ तीन दिन लगे।

 

पाकिस्तान ने अपने स्टार स्पिनर सईद अजमल के सात विकेटों की बदौलत पहली पारी में इंग्लिश टीम को 192 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर मोहम्मद हफीज (88), तौफीक उमर (58) और अदनान अकमल (61) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 338 रन बनाकर 146 रनों की बढ़त हासिल की थी।

 

दूसरी पारी में उमर गुल के चार, अजमल के तीन और अब्दुर रहमान के तीन विकेटों की मदद से पाकिस्तानी टीम ने इंग्लिश टीम को 160 रनों पर सीमित कर दिया। इस तरह उसे जीत के लिए 15 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। हफीज 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। उमर को खाता खोलने का मौका नहीं मिला। दूसरी पारी में तीन सफलता हासिल करने वाले अजमल ने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। अजमल ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार किसी मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

 

अजमल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लिश टीम को 2010 एशेज के बाद पहली बार किसी मैच में हार मिली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जोनाथन ट्रॉट ने सबसे अधिक 49 रन बनाए जबकि ग्रीम स्वान ने पहली पारी की तरह इस पारी में भी 39 रन जोड़े। स्वान ने पहली पारी में भी 34 रन बनाए थे।

 

ऐसा लगा था कि इंग्लिश बल्लेबाज अपनी पहली पारी की गलतियों से सबक लेकर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन पारी की शुरुआत में ही उमर गुल ने तीन विकेट झटककर इंग्लिश टीम को पटरी से उतार दिया।  पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को दोयम साबित करते हुए कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (6), एलिस्टर कुक (5), केविन पीटरसन (0), इयान बेल (4), इयोन मोर्गन (14), मैट प्रायर (4) को सस्ते में आउट किया।

 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रन बनाकर स्वान के साथ 48 रन जोड़े लेकिन यह इंग्लिश टीम को अच्छी स्थिति में लाने के लिए नाकाफी साबित हुआ। स्वान ने जेम्स एंडरसन (15) के साथ 10वें विकेट के लिए 25 रन जोड़े। स्वान अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

 

इससे पहले, स्वान (104/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी थी। पाकिस्तान ने दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 288 रन बनाए थे। तीसरे दिन उसके बाकी के तीन बल्लेबाज 50 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। अदनान अकमल ने 61 रनों की उम्दा पारी खेली। अदनान दूसरे दिन 24 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।  पाकिस्तान ने तीसरे दिन के पहले सत्र में अदनान के अलावा उमर गुल (0) और सईद अजमल (12) के विकेट गंवाए। 129 गेंदों पर आठ चौके लगाने वाले अदनान ने अजमल के साथ नौवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

 

अयाज चीमा खाता खोले बगैर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से स्वान के अलावा जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्राड को तीन सफलता मिली। जोनाथन ट्रॉट भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 20:43

comments powered by Disqus