पाक ने श्रीलंका से दूसरा टेस्ट मैच जीता - Zee News हिंदी

पाक ने श्रीलंका से दूसरा टेस्ट मैच जीता

दुबई : ऑफ स्पिनर सईद अजमल की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरी पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोकने वाले पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज के आक्रामक तेवरों  से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन ही  नौ विकेट से जीत दर्ज की।

 

अजमल ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्पिनरों को मदद दे रही पिच पर 68 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पहली पारी में 164 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 257 रन ही बना पाई। पाकिस्तान को इस तरह से जीत के लिए 94 रन का लक्ष्य मिला। हफीज ने 64 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए जिससे पाकिस्तान 24.1 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

 

अबुधाबी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। हफीज ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। पहली पारी में शतक जमाने वाले अजहर अली ने विजयी रन बनाया। वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज तरंगा परानविताना (72) और बेहतरीन फार्म में चल रहे एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 52 रन ही पाकिस्तानी स्पिनरों का डटकर सामना कर पाए। इन दोनों के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज धम्मिका प्रसाद ने भी 33 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से अजमल के अलावा स्पिनर अब्दुर रहमान और तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भी दो - दो विकेट लिए।

 

 

श्रीलंका ने सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाये जिससे पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित लगने लगी थी। पाकिस्तान ने चौथे दिन के चौथे ओवर में कुमार संगकारा (30) को आउट कर दिया। इसके बाद उसने महेला जयवर्धने(5) और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (3) को भी पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज तरंगा परानविताना (72) लंच के तुरंत बाद सईद अजमल की तेजी से टर्न लेती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।  मैथ्यूज और धम्मिका प्रसाद ने हालांकि सातवें विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की लेकिन अजमल ने यह भागीदारी समाप्त करने के बाद निचले क्रम के बाकी बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। मैथ्यूज ने अपनी नाबाद पारी में 143 गेंद खेली तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच तीन नवंबर से शारजाह में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 20:48

comments powered by Disqus