पाक प्रीमियर लीग के सलाहकार होंगे लोर्गट

पाक प्रीमियर लीग के सलाहकार होंगे लोर्गट

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पूर्व सीईओ हारून लोर्गट को अगले साल होने वाली टी20 प्रीमियर लीग के लिये सलाहकार बनने पर राजी कर लिया है । बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बातचीत के बाद पीसीबी ने लोर्गट को मना लिया कि वह पीपीएल के सलाहकार बन जायें ।

सूत्र ने कहा, अभी कोई करार नहीं हुआ है लेकिन लोर्गट तैयार हो गए हैं। हम पीपीएल के लिये ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय टीमों को पाकिस्तान में खेलने के लिये मनाने के मकसद से भी लोर्गट की सेवायें लेंगे। उन्होंने कहा कि करार पर हस्ताक्षर होने के बाद लोर्गट हर महीने कुछ दिन लाहौर में बोर्ड के मुख्यालय में बितायेंगे। हाल ही में वह बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य संचालन अधिकारी से मिलने लाहौर आये भी थे।

इस बीच बोर्ड ने मार्च 2013 में होने वाली पीपीएल में कुछ खेल प्रबंधन कंपनियों से भी सेवायें देने के लिये बात की है। इनमें दो भारतीय कंपनियां भी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 13:14

comments powered by Disqus